नजफगढ़/दिल्ली। श्री हंस नगर कालोनी,पंडवाला कंला में श्री सनातन धर्म मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निवासियों ने निकाली कलश यात्रा।कलश यात्रा में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम श्री हंस नगर कालोनी वैलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से हुआ , जिसमें मानव उत्थान सेवा समिति के महात्मा व बाईगण उपस्थित थे।प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सत्संग व हवन का भी आयोजन किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं को सत्संग प्रवचन द्वारा पूज्य महात्मा श्री हरिसंतोषानंद जी ने ध्यान व भारतीय संस्कृति की विस्तृत जानकारी दी।भजन कीर्तन के पश्चात भंडारे में सभी श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। भगवान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा व हवन विद्वान ब्राह्मणों ने किया।
इस अवसर पर स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता श्री विश्वबंधु वर्मा जी ने कहा कि मंदिर के अभाव के कारण कालोनी वासियों को दूर दराज से मांगलिक कार्यों के लिए पंडितों को बुलाना पड़ता था। अब मंदिर के कारण यह सुविधा कालोनी वासियों को सुगम हो गयी है।
समारोह में मानव उत्थान सेवा समिति व मानव सेवा दल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संत महात्माओं के अलावा रमणीक भाई, आनंदी प्रसाद जी,दीनदयाल गोयल जी,श्री रामचन्द्र जी,योगाचार्य अजय राणा जी,श्री मदन पाल जी,श्री शेर सिंह जी ,श्री दिनेश मित्तल जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।