हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के मधुबन कॉलोनी स्थित अंतराष्ट्रीय योग शिविर के उपलक्ष में मानव उत्थान सेवा समिति की शाखा- 'श्री श्रद्धेय हंस आश्रम' परिसर में सुविख्यात श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से को अंतराष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जी गुरु श्री किशन सिंह जी ने योग शिविर में सम्मिलित लोगो को स्वास्थ्य व सभी बीमारियों में लाभ पहुंचाने वाले योगासन और प्राणायाम कराए गए। सभी योग प्रेमियों ने परिवार के साथ मिलकर योगा शिविर का लाभ उठाया। योगा के बाद पूजनीय महात्मा निलंजला बाई जी ने सत्संग सुनाया और योगासन व प्राणायाम के लाभ बताएं और बच्चों को स्टेशनरी भी बांटी गई। इसके बाद योगाचार्य श्री किशन सिंह जी का श्री राधेश्याम तोमर जी ने फूल माला से स्वागत किया और श्री वीरपाल सिंह जी ने ट्रॉफी व संस्था का साहित्य प्रदान कर उनका धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सभी मानव सेवा दल व प्रमियों ने सहयोग किया।