गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सफायर द्वारा आध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज में नई जीव विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान लैब का निर्माण कराया गया है। लैब का उदघाटन समारोह विज्ञानोदय में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना व नीलू खन्ना ने पीडीजी दीपक गुप्ता की मौजूदगी में किया।
रीना गुप्ता व अंकित गोयल ने बताया कि लैब के निर्माण पर 25 लाख की लागत आई जिसमें यूईपीएलए रोटरी फाउंडेशन भारत व आरसी जीबी सफायर के सदस्यों का भी योगदान रहा। लैब सभी लैब सामग्रीए काउंटरए कंप्यूटरए डेस्कए कुर्सियों से सुसज्जित हैं और छात्र-छात्राओं को जीव विज्ञान और कंप्यूटर का अध्ययन करने का अवसर प्रदान करेगी। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना ने अध्यक्ष रीना गुप्ता व क्लब के सदस्यों द्वारा लैब निर्माण कराए जाने की सराहना की। प्रधानाचार्य जेपी शर्मा ने सभी का स्वागत किया। क्लब की सदस्य अनीता सिंघल, सिम्मी अग्रवाल, पूर्ति बंसल, किरण गोयल, निशा गर्ग, रिंकी अग्रवाल, अनु गर्ग, अंशू कंसल, ज्योति गर्ग आदि भी मौजूद रहीं।