गाजियाबाद।विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया है। समर कैंप का उदघाटन सोमवार को किया गया।
समर कैंप का उदघाटन स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने किया। उन्होंने कहा कि समर कैंप के आयोजन से जहां की प्रतिभा निखरती है, वहीं गर्मियों की छुटिटयों का सदुपयोग भी हो जाता है।
स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने बताया कि 5 जून तक चलने वाले समर कैंप के पहले दिन 4 वर्ष से 13 वर्ष तक के आयु के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाई। समर कैंप में प्रतिदिन योगा, आर्ट, डांस, रेन डांस, पूल पार्टी आदि गतिविधियां होंगी। साा ही कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।