गाजियाबाद। शहर के प्रतिष्ठित एम एम एच कॉलेज में मॉडल कैरियर सेंटर, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कैरियर सर्विस (एन आइ सी एस) नोएडा, रोजगार एवं श्रम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जीवितम, दिल्ली और महाविद्यालय के आई ए आई एस डी प्रकोष्ठ के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एम लता गौतम, निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कैरियर सर्विस नोएडा, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार; विशिष्ट अतिथि के रूप में शशि भूषण उपाध्याय, सहायक/उपनिदेशक सेवायोजन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ; पीयूष राय, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विशेष प्रभार कौशल विकास; राम उदरेज यादव जिला विकास अधिकारी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० पीयूष चौहान एवं प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. प्रकाश चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि एम लता गौतम ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में रोजगार की कमी नही है जरूरत है तो सिर्फ आपको सही मौकों को भुनाने की। आपको अगर आज किसी वजह से रोजगार पाने में सक्षम नही हो पाते है फिर भी आपको हार नहीं माननी है हम इस तरह के अवसर प्रदान करते रहेंगे। शशि भूषण उपाध्याय ने गीता के श्लोक के माध्यम से आवेदको को समाज की सेवा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया और अपने कौशल को निखारते रहना चाहिए। जिला विकास अधिकारी तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण इस तरह की गतिविधियों के लिए जिला प्रशासन सभी सुविधाए प्रदान करने में अपनी तरफ से हमेशा तत्पर है। प्राचार्य ने सभी आवेदको को शुभकामना देते हुए आयोजन सहयोगियों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छात्रों के उत्थान के लिए हमेशा ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा।
शाम पांच बजे तक चले रोजगार मेले के संदर्भ में प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. प्रकाश चौधरी जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में बीस कंपनियों जिनमे जीवितम, एच डी बी, क्यू यू ई एस एस, टेक महिंद्रा, एल आई सी, अधान आदि द्वारा आवेदको को अवसर प्रदान किया गया। जिसमे ग्यारह सौ पंद्रह से अधिक आवेदको ने प्रतिभाग किया तथा लगभग पांच सौ आवेदको को कंपनियों द्वारा रोजगार के लिए चुना गया। मेले के उद्धघाटन समारोह में रोजगार मेले के आरंभ होने की घोषणा मुख्य अतिथि एम लता गौतम ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रो. रोजी मिश्रा द्वारा किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में एन आई सी एस नोएडा के यंग प्रोफेशनल अजय कुमार गौतम जीवितम संस्था से निशांत, सादत तथा प्रकोष्ठ के सदस्य प्रो. जमुना प्रसाद, प्रो सीमा कोहली, प्रो. कामना यादव, प्रो. अनिल गोविंदन, प्रो सुनीता सिंह, प्रो आर पी पटेल, डॉ अलका व्यास, डॉ सुभाषिनी शर्मा, डॉ राकेश राणा, शिवम गुप्ता एवम छात्र सदस्य रवि वर्मा, अभय कुमार, शशि तथा बबिता आदि का सहयोग रहा।