नई दिल्ली । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद पवार के इस्तीफा देने से महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को बहुत बड़ा धक्का लगा है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले ने कहा की मा.शरद पवार जी महाराष्ट्र के एक अनुभवी राजनेता हैं और उनके पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से एनसीपी की लोकप्रियता तथा ताकत में निश्चित रूप से गिरावट आना तय है।श्री रामदास आठवले जी ने दावा किया कि श्री पवार के पार्टी अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट लेने से महाविकास अघाड़ी का भविष्य भी अब अंधकारमय हो गया है।
आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री मा. नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता और महाराष्ट्र सरकार की विकास और रोजगार नीति से महाविकास आघाडी के प्रति जनता का भरोसा पहले ही कम हो चुका है और जिस तरह एनसीपी के अंदर आपसी घमासान मचा है। उसी परिणाम स्वरूप मा. शरद पवार का इस्तीफा सामने आया है। इससे यह भी पता चलता है कि महा विकास आघाडी में कुछ भी ठीक नहीं है.महाराष्ट्र की जनता मा. नरेंद्र मोदी जी एवं एनडीए के साथ खड़ी है। केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास के नीति पर चलते हुए लोकसभा चुनाव में सभी 48 सीटों पर एनडीए की जीत को सुनिश्चित करने का काम करेगी।