इंदौर। लगातार फ़िल्मी दुनिया में कार्य करने वाले और धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'अय्यर' का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे को मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा शनिवार को भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' व वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रघुवंशी ने प्रदान किया।
तनुज कई फ़िल्मों की कहानियाँ हिंदी में लिख चुके हैं और विगत 15 वर्षों से हिंदी धारावाहिक के माध्यम से हिंदी का प्रचार भी कर रहे हैं और वह स्वस्थ मनोरंजन का कारक भी है।
तनुज ने कहा कि 'हिंदी हमारी राष्ट्र की भाषा है, हमें अपने हस्ताक्षर हिंदी में करने चाहिए, व मातृभाषा उन्नयन संस्थान के अभियान में सहभागी होना चाहिए।'
इस मौके पर डॉ. जैन ने अपनी पुस्तक 'पत्रकारिता और अपेक्षाएँ' और मातृभाषा की विवरणिका भेंट की। साथ में, लक्ष्मण जाधव और वैभव जैन आदि मौजूद रहे।