गाजियाबाद। अवि शर्मा ने शानदार शतक लगाकर व उनके भाई अक्षत शर्मा ने 81 रन की पारी खेलकर एफडब्लयूएसीए को रोमांचक जीत दिला दी। टीम ने दो गेंद शेष रहते एस्टर अंडर 14 को दो विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस एस्टर अंडर 14 ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट पर 293 रन का मजबूत स्कोर बनाया। भव्य शर्मा ने 92 रन की पारी खेली। कार्तिक सिंह बिष्ट ने 48 रन, अक्षय भाटी ने 40 रन, आर्यन यादव ने 38 रन व पनम नागर ने 27 रन का योगदान दिया। पुनीत बसौया ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एफडब्लयूएसीए की शुरूआत अच्छी नहीं रही। 64 रन पर ही टीम के 2 विकेट गिर गए। संकट की इस स्थिति में अवि शर्मा व अक्षत शर्मा ने मोर्चा संभाला व तीसरे विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाल दिया। अवि शर्मा ने 94 गेंद पर शतक 100 रन बनाए। वहीं अक्षत शर्मा ने 84 गेंद पर 81 रन की पारी खेली। हरिमन कपूर ने 41 रन का योगदान दिया। तेजस भाटी ने 3, पार्थ मावी व केतन कुमार सिंह ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से अवि शर्मा को सम्मानित किया गया।
अवि शर्मा ने लगाया शानदार शतक, अक्षत शर्मा ने 81 रन की पारी खेली