दक्षिणी दिल्ली। फतेहपुर बेरी स्थित सर्वोदय बाल विधालय दिनांक 4 अप्रैल मंगलवार को निगम पार्षद श्री सुंदर तंवर जी के प्रयास से यूथ को सही राह दिखाने के लिए एक मोटिवेशनल सेमिनार कार्यक्रम का एक आयोजन रखा गया। जिसमें मुख्य वक्ता श्री अमर चौधरी जी के द्वारा बच्चों को शिक्षा एवं व्यक्तिगत जीवन के बारे में मार्गदर्शन किया गया।इसी के साथ यूथ मोटिवेशनल सेमिनार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए पुस्तकालय का उदघाटन श्री रामबीर तंवर (लायब्रेरी-मैन), निगम पार्षद श्री सुंदर तंवर एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्री अमर चौधरी के द्वारा किया गया।
मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा 'मिशन एजुकेशन' के तहत शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई।