गाज़ियाबाद । इस समय उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव कि सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं, वहीं पर सभी प्रत्याशी अपना - अपना जोर लगा रहे हैं, जिसमें कुछ जगहों पर अलग अलग तरीके से ब्लैकमेलिंग का भी काम चल रहा हैं और पैसे कि उगाही की जा रही हैं।
ऐसा ही एक मामला गाज़ियाबाद नगर निगम के चुनाव में वार्ड - 42 का सामने आया हैं. जिसमें अपने विपक्षी प्रत्याशी के खिलाफ सोशल मिडिया के माध्यम से तरह तरह की झूठी बातें और अफवाहें सोशल मिडिया पर प्रचारित की जा रही हैं। कुछ स्क्रीनशॉट जो की एडिट करके कुछ ऑडिओ प्लांटेड तरीके से बनाकर वायरल करने की कोशिश की जा रही हैं। जिससे प्रत्याशी की छवि ख़राब करने और की बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं। समर्थको का कहना है कि ये सब मामला विपक्ष के एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी के इसारे पर चल रहा है।
जबकि जिन लोगो द्वारा आरोप लगाया जा रहा हैं इनका इतिहास रहा हैं की झूठे आरोप लगाकर लोगों से पैसे उगाही करने का और पहले भी इन लोगों ने दूसरे लोगों के साथ इस तरीके घटना को अंजाम देने की कोशिश की हैं, जबकि यही मामला दिसंबर - 2022 में ट्वीट पर उठा था तो उस समय जो ये लोग आज इस मामले को उठा रहे हैं इनके खिलाफ कविनगर थाने में अभियोग पंजीकृत है। जो ये एप्लीकेशन की कॉपी सोशल मीडिया पर चलायी जा रही हैं इसे जब दिसंबर -2022 में ट्विटर पर डाला गया था उसी समय पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में पुलिस ने अंतिम विवेचना करके रिपोर्ट लखनऊ भेज दी थी।उक्तलोगों के खिलाप इंटिफरोड सेल में पिछले चार माह से जाँच चल रही है।