गाज़ियाबाद। एम एम एच कॉलेज के हीरक जयंती वर्ष 2022-2023 में सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 18 मार्च को प्रातः 10:30 -12:00 बजे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 18 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता संयोजिका डॉ सीमा गुप्ता के साथ सदस्य डॉ सूर्य प्रकाश तथा डॉ हर्षिता ओझा द्वारा कुशलतापूर्वक् प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
निर्णायक मंडल में प्रोफेसर वंदना शर्मा, एसडी कॉलेज, डॉ. शालिनी सिंह, वी एम एल जी कॉलेज तथा डॉ एच के राय चित्रकला विभाग रहे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नेहा एमए प्रथम वर्ष (चित्रकला) को मिला। द्वितीय पुरस्कार रौनक पवार, एमए द्वितीय वर्ष (राजनीति शास्त्र) को तथा कु प्रतीक्षा, एलएलबी को मिला। इस प्रतियोगिता का तृतीय पुरस्कार अनु एम ए प्रथम वर्ष (समाज शास्त्र) को प्राप्त हुआ। साक्षी सिंह, भूपेंद्र सिंह तथा प्रियंका श्रीवास्तव को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कार्यकम में परिषद की समन्वयक प्रोफेसर रीना सिंह, डॉ प्रभा रानी, प्रो अशोक वर्मा, डॉ अरुणलता वर्मा, डॉ विपिन वशिष्ठ, डॉ विमलेश यादव, डॉ रेखा शर्मा, डॉ मंदिरा गुप्ता, डॉ राकेश राणा, डॉ अल्पना सिंह, डॉ रीमा उपाध्याय, प्रोफेसर बीना शर्मा, प्रोफेसर कल्पना दुबे तथा अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।