गाजियाबाद। श्री निताई गौर श्याम हरि कीर्तन मंडल के तत्वावधान में श्री चैतन्य महाप्रभु का जन्मोत्सव श्री वृन्दावन धाम से पधारे श्री गौर दास जी महाराज ने महाप्रभु जी का पंचामृत अभिषेक सैंकड़ो भक्तों के साथ बहुत धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर नगर में प्रतिवर्ष की भांति २४वीं डोला शोभायात्रा हनुमान मंदिर, (जी टी रोड निकट पंजाब नेशनल बैंक) से प्रारंभ होकर घंटाघर , चौपला मंदिर, डासना गेट , रमतेराम रोड होती हुई हनुमान मंदिर पंहुची।
फूलों से सजे भव्य डोले में विराजमान चैतन्य महाप्रभु की भव्य मूर्ति के साथ पूरे रास्ते में सैंकड़ो भक्त नृत्य, भजन कीर्तन और फूलों की वर्षा करते चल रहे थे ।
मंदिर पहुंच कर डोले में विराजमान चैतन्य महाप्रभु जी की विधिविधान से महाराज जी ने भक्तों के साथ आरती की ।
शोभायात्रा में अनिल कंसल , एल एम अग्रवाल सी ए , सुनील गोयल, अनिल गोयल, गिरीश, भवनेश, जुगल किशोर , मुकेश अग्रवाल, नंद नंदा, वेद प्रकाश जालान, रजत, संजय , जतिन आदि अनेकों भक्तों का भरपूर सहयोग रहा । विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।