गाजियाबाद। माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से, भारत आजादी का अमृत महोत्सव- स्वतंत्रता और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के 75 वें वर्ष का जश्न मना रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्रण के मंत्र की घोषणा की थी; अमृत काल के युग में भारत @ 2047 की एक दृष्टि।
इस संदर्भ में, युवा मामले और खेल मंत्रालय और उसके स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन (एन0वाई0के0एस0) 1 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (कम्युनिटी बेस्ड आर्गेनाईजेशन,सी0बी0ओ0) के माध्यम से "युवा संवाद- भारत @2047" कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है|
इस सम्बन्ध में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार के संयोजन में तीन सदस्यीय कमैटी का गठन मंत्रालय और नेहरू युवा केन्द्र संगठन दिल्ली की गाइडलाइन के अनुसार किया गया है जिसमें जिला खेल अधिकारी, और प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय को सदस्य बनाया है,
जिले के विभिन्न सी०बी०ओ० (समुदाय आधारित संगठन) के सहयोग और समर्थन से जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है, जो पंच प्रणों के अनुरूप देश के भविष्य पर एक सकारात्मक संवाद उत्पन्न करने के लिए जिला ने.यु.के. के साथ हाथ मिलाएंगे, जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कल्पना की गई है।
कार्यक्रम एक टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ/ज्ञानी व्यक्ति पंच प्रण - 1- मनसा वाचा कर्मणा, से देश को विकसित करने हेतु सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील रहेंगे, 2- दासता उपनिवेशक, मानसिकता के किसी भी प्रतीक को अपने आचार और व्यवहार से दूर रखेंगे, 3- देश की अनमोल विरासत एवं सारभौम परम्परा पर निरंतर गौरवान्वित होकर इस मनोभाव को अंगीकार करेंगे, 4- देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाये रखने हेतु,सदैव एवं अनवरत प्रयत्नशील होकर देश को विघटनकारी तत्वों से सुरक्षित रखने हेतु अनवरत प्रयासरत रहेंगे, 5- एक जागरूक नागरिक होने के नाते हम अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य बोध के प्रति जागरूक होकर समाज और देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे, पर चर्चा करेंगे और उसमें न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित होगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक सी०बी०ओ० को 20,000 तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी। इसके लिए
गैर- राजनैतिक, गैर-पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले सी०बी०ओ० (समुदाय आधारित संगठन) जिनके पास युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए पर्याप्त संगठनात्मक क्षमता हो, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं | जो सी०बी०ओ० आवेदन करना चाहते हैं, उन संगठनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिले में अधिकतम 3 सी० बी० ओ० का चयन किया जाएगा।
मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक सी०बी०ओ० कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपने आवेदन 29 मार्च 2023 तक जमा कर सकते हैं। तथा अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक एन०वाई०के० गाजियाबाद से 9711679709 पर संपर्क कर सकते हैं. अथवा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।