गाजियाबाद । "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ( पंजी.)" द्वारा संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में संचालित "इन्दू शिशु विद्या सदन" में कन्या पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें 121 कन्या और लंगुरिया उपस्थित थे। नवरात्रि के मध्य में सातवें दिन *मां कालरात्रि* की पूजा कर बच्चों को फलाहार मिठाई, फल के साथ-साथ अन्य आवश्यक वस्तुएं और दक्षिणा प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बडे उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों की वार्षिक परीक्षा का समापन हुआ है और एक अप्रैल को उनका परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। नवरात्रि के साथ-साथ बच्चों के मन में नई क्लास में जाने का उत्साह भी दिखाई देता था।
कन्या पूजन में ट्रस्ट व स्कूल के संरक्षक मेघ राज अरोड़ा, स्वरूप नारायण, कोषाध्यक्ष एम. एल. त्रिपाठी,मंत्री आमोद कपूर,कार्यलय प्रमुख बी. डी. सागर, मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा(स्वतंत्र पत्रकार), उपाध्यक्ष मंजू त्रिपाठी ,सुशीला सागर, सुधा रानी , स्कूल समिति के प्रबन्धक डॉ. राजकुमार आर्या, ट्रस्टी मुन्नी लाल बरनवाल,ट्रस्ट की सचिव और स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा तथा के. सी.भटनागर ,शिक्षक राजेश सिंह, एस. के. उपाध्याय ,आयुष कुमार, शिक्षिका मंजू मल्होत्रा, शिवानी,प्रिया सेठ व योग शिक्षिका अर्चना शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कक्षा नर्सरी से 5 तक संचालित इस स्कूल में कमजोर व गरीब वर्ग के बच्चों से मात्र फीस ली जाती है। बच्चों को गर्मी-सर्दी की ड्रेस,बस्ता व किताबें भी ट्रस्ट ही मुहैया कराता है। ट्रस्ट से जुड़े परिवार अपने बच्चों के जन्मदिन और अपनी विवाह वर्षगांठ की खुशियां भी इन बच्चों के साथ ही मनाते हैं।