गाजियाबाद। जीपीए की क्रांतिकारी टीम ने एक बार फिर साबित किया कि शिक्षा के मुद्दे को उठाने के लिए उनको फर्क नही पड़ता कि सामने कौनसा पार्टी अथवा दल है आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में जीपीए की टीम ने पहुँचकर राहुल गाँधी जी के नाम शिक्षा के मुद्दों पर लिखे पत्र प्रियंका गांधी जी को सौपा ।
देश मे शिक्षा के अत्यंत गम्भीर विषय , राज्यो में सरकारी स्कूलों की स्थिति, एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड का गठन एवं देश मे शिक्षा के बढ़ते व्यवसायीकरण पर रोक लगाने के लिये गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन विगत कई वर्षों से लगातर प्रयासरत है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्य्म से राहुल गाँधी जी के नाम लिखे पत्र में कहा की भारत सही मायनों में तभी जुड़ेगा जब गरीब का बच्चा और अमीर का बच्चा एक ही स्कूल में बैठकर पढ़ाई करेगा राजनीतिक दलों में शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में सुधार को लेकर न तो कोई स्वर बुलन्द होता है और न ही वर्तमान केंद्र सरकार या राज्य सरकारों का इस तरफ ध्यान है। भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ कर हम आपका ध्यान शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में बढ़ते बाजारीकरण पर आकर्षित करना चाहते हैं। आज देश में शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओ को भी आम जनता को महेंगें दामों पर खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है देश की आम जनता की आय का लगभग 60 % धन शिक्षा और चिकित्सा जैसी अति आवश्यक सुविधाओ को पाने के लिए खर्च करना पड़ रहा है जो अत्यंत चिंता का विषय है आज भारत मे शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में पूंजीपतियों और उधोगपतियों का अधिपत्य स्थापित हो गया है। देश के बड़े बड़े नीतिनिर्धारकों को धन प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से इन दोनों क्षेत्रों में लगा हुआ है जिसके कारण सरकार में बैठे लोग इस गंभीर विषय पर चुप्पी साधे रखते है, जहा सरकार की अनदेखी के कारण देश मे सरकारी स्कूल तेजी से बंद हो रहे है वही देश के प्रत्येक राज्य में शिक्षा का व्यवसाईकरण बुलेट ट्रेन की स्पीड से तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण देश के लाखों बच्चे शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित हो रहे है वही चिकित्सा के क्षेत्र में भी स्थितियां भिन्न नही है। देश की सबसे शशक्त पार्टी और मजबूत विपक्ष होने एवम साहसिक भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन आपसे शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ रहे व्यवसाईकरण पर रोक लगाने , "एक देश , एक शिक्षा, एक बोर्ड " देश मे स्थापित करने के लिए प्रयास एवम देश के प्रत्येक बच्चे को सस्ती और सुलभ के सपने को साकार करने का संकल्प लेने की अपील करती है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से सीमा त्यागी , अजित चौहान , डॉ राजीव , राजू सैफी , नरेश कुमार , कौशलेंद्र सिंह , कौशल ठाकुर , धर्मेंद्र यादव , विजय चौबे , विवेक त्यागी , नवीन राठौर आदि सदस्य शामिल हुये।