उदयपुर | मंगापुर ग्राम सभा के प्रतिष्ठित व विगत 40 वर्ष से ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में सक्रीय सरस्वती विद्या पीठ इंटर कॉलेज के छात्रों ने जनपद में प्रताप किरण फाउंडेशन द्वारा आयोजित हो रही आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में सौ से ज्यादा की संख्या में प्रतिभाग किया जिनमें छात्राओं ने ज्यादा संख्या में प्रतिभाग किया |
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय व डीआईओएस के द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है | इसका आयोजन प्रताप किरण फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम के संयोजक पंकज त्रिपाठी है जो कि दिल्ली में विगत 15 वर्ष से पत्रकारिता समाज सेवा में सक्रीय हैं |
सरस्वती विद्या पीठ विद्यालय की फाउंडर कृष्णावती त्रिपाठी 40 वर्ष से यह विद्यालय चला रही हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में समाजिक कार्य व लड़कियों की शिक्षा को लेकर लगातार सक्रीय रहती हैं |
कृष्णावती त्रिपाठी का कहना है कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं |
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतापगढ़ के गौरवशाली इतिहास से आज की युवा पीढ़ी विशेषकर विद्यालय के बच्चों को परिचित कराना है इस प्रतियोगिता में कक्षा 6-12 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं |
कार्यक्रम का पोस्टर लांच भारत सरकार की मंत्री मीनाक्षी लेखी , कौशल किशोर व उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक रामपुर खास आराधना मिश्रा मोना दीदी सांसद विनोद सोनकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माॅस-कम्युनिकेशन के डारेक्टर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा के चेयरमैन प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया है |
शहर के बाद ग्रामीण छात्र भी बड़े उत्साह उमंग जोश के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं |इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की डारेक्टर कृष्णावती त्रिपाठी, इवेंट संयोजक किरण पाण्डेय , कला की टीचर ज्योति सिंह , बालकुमार श्रीवास्तव , सुधा त्रिपाठी , सुषमा त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय त्रिपाठी व्यापार मंडल मंगापुर के द्वारा किया गया |