गाज़ियाबाद। कमला नेहरू नगर, हापुड़ रोड पर शुरू हुए राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान के द्वारा हापुड़ रोड पर स्थित पंचशील प्रिमरोज सोसॉयटी में एक चिकित्सा शिविर लगाया गया।सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले शिविर में करीब 350 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण करते हुए उन्हें परामर्श एवं दवाइयाँ दी गईं।
चिकित्सा संस्थान के कार्यकारी प्रमुख प्रो ज़ुल्फ़क्लिफ़ ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत सरकार देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर कार्य कर रही है।सरकार का आयुष मंत्रालय भारत की प्राचीन एवं समृद्ध चिकित्सा पद्धतियों आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी एवं सिद्ध के विकास एवं प्रचार-प्रसार पर पूरा ध्यान दे रहा है।इसीलिए आयुष मंत्रालय द्वारा ग़ाज़ियाबाद में 400 करोड़ की लागत से 10 एकड़ भूमि पर राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान की स्थापना की गई है।संस्थान में ओपीडी चालू हो चुकी है।आगामी 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संस्थान का विधिवत उद्घाटन करेंगे।उसके बाद तमाम स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जाएँगी।
चिकित्सा शिविर में डॉ जलाल, डॉ सलमा के साथ-साथ अमित उपाध्याय, सौरभ दूबे आदि सहकर्मियों ने पूरे उत्साह के साथ मरीज़ों का बी पी, सुगर लेवल चैक किया और अन्य परीक्षण करते हुए उन्हें उचित परामर्श एवं दवाइयाँ प्रदान कीं।
पंचशील फ्रैंड ग्रुप के सदस्य कवि-कथाकार प्रवीण कुमार एडवोकेट ने कहा कि यह संस्थान शहर के लोगों के लिए एक बड़ी सौग़ात की तरह है।आने वाले समय में यह संस्थान क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करेगा।
शिविर के संयोजन में पंचशील फ़्रेंड्स ग्रुप के संयोजक प्रशांत चौधरी, मंजीत चौधरी, पुनीत श्रीवास्तव, अनुराधा शर्मा, संजीव चौहान, आशीष त्रिपाठी, विनोद शर्मा, संदीप राणा, अखिलेश पांडेय, विनोद मित्तल आदि ने बढ़-चढ़ कर सहयोग प्रदान किया।