सोनू वर्मा
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हीराबेन को एक दिन पूर्व ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोदी की मां हीराबेन के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक बेटे के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है,प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।