गौत्तम बुद्धनगर । गांव जारचा तहसील दादरी के अधिवक्ता के परिवार से मिलने पर पता चला कि कितने डर के साये में जी रहा है अधिवक्ता का परिवार। प्रोपर्टी विवाद पर दबंग दिखा रहे हैं दबंगई।
अधिवक्ता के पड़ोसियों ने नाम ना बताने की शर्त पर मीडिया को बताया कि अधिवक्ता को दबंगों ने किस कदर प्रताड़ित किया हुआ है व अधिवक्ता को वो लोग कभी भी कोई बड़ी हानि पहुँचा सकते हैं। डर के कारण अधिवक्ता के बच्चे भी घर से नही निकलते। पीड़ित अधिवक्ता व उसके परिवार ने योगी श्री आदित्यनाथ जी से न्याय की गुहार लगाई है।