अमिता शर्मा
जालंधर। भाजपा नेता अर्जुन त्रेहन ने आज अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े हुई हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह वारदात इस बात का सबूत है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के राज में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। दिनदहाड़े इस वारदात के होने के बाद सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। अर्जुन ने कहा कि पहले विश्व प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या होना और कबड्ड़ी खिलाड़़ी संदीप नांगल की हत्या इस बात को दर्शाने वाली वारदातें हैं कि पंजाब की मान सरकार को समझ ही नहीं आ रहा कि लोगों की सुरक्षा कैसे करनी है। उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातों के बाद जनता का आम आदमी पार्टी सरकार से मोहभंग हो चुका है और इस कारण जनता के मन में इस सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब राह से गुजरने वाला राहगीर भी असुरक्षित महसूस कर रहा है।