गाज़ियाबाद । रिलायबल इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एन्ड टैक्नोलॉजी, राजनगर एक्सटेंशन, मोरटा में बी0कॉम, बी0बी0ए0, बी0टी0सी0 तथा बी0एड0 के छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिमा को उजागर करना था। इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका- डा० पूनम गोयल व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवम् सभी फैकल्टी मैम्बर्स तथा छात्र-छात्रांए मौजूद थे। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक ग्रुप ने विभिन्न रंगों तथा फूलों की पंखुडियों के प्रयोग से कलात्मक रंगोलियों का निर्माण किया। रंगोलियों प्रतियोगिता में श्रेष्ठतम कृतियों के निर्धारण हेतु एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया जिस में संस्थान की निदेशिका - डा० पूनम गोयल, बी0एड0 विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 सिंधु चौधरी, संस्थान के रजिस्ट्रार श्री दर्शनवीर शर्मा थे। निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ढ रंगोलियों के लिए प्रथम पर अनामिका बी0कॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर जासमिन व टयूलिब वर्ग में कु0 खुशी चक्रवृति व कु0 समीक्षा कु0 शन्नो व सलोनी सभी बी0बी0ए0 प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर डजी व मेरी गोल्ड में मि0 अमन, कु0 शशी व कुमकुम, रीना गौतम, करिश्मा व विपिन सभी बी0कॉम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा रहे।
संस्थान की निदेशिका- डा० पूनम गोयल ने इस अवसर पर बोलते हुए विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी सभी रंगोलियों को अद्वितीय बताया और विद्यार्थियों की कार्य कुशलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यार्थियों की प्रतिभा के निरन्तर उन्नति के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों से इस प्रकार के आयोजनों में बढ-चढ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों तथा फैक्ल्टी को दीपावली की शुभकामनाएं भी अर्पित की आयोजन की संयोजिका डा० मेनका विश्वाल ने सभी का अभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कला कृतियों की भूटि-भूटि प्रसंशा की और प्रतियोगिता के सभी विजेताओं के साथ-साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियो को प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों, सभी अन्य विद्यार्थियों, बी0बी0ए0 के विभागाध्यक्ष डा० कुश कुमार ने विभाग के सभी फैकल्टी मेंम्बर्स, श्रीमती सोनिया सहगल, मिस शैली, मिस राधा, मिस स्वपनिल त्यागी, मिस अर्चना त्यागी का आभार प्रकट किया व सभी को दीवाली की हर्दिक शुभकामनाएं दी।