गाज़ियाबाद। रईस पुर खेल परिसर गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक बालिका खो खो टीम का चयन ट्रायल में 100 बालक बालिका ने अपना अपना पंजीकरण कराया। इस चयन ट्रायल हेतु जनपद गोरखपुर देवरिया प्रयागराज बस्ती मेरठ वाराणसी रायबरेली भदोही गाजीपुर मथुरा गाजियाबाद गौतम बुध नगर आजमगढ़ महाराजगंज कानपुर अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल हेतु अपना उत्तम प्रदर्शन दिया। इस चयन ट्रायल के उद्घाटन के अवसर पर मनोज चौधरी पार्षद कृष्ण चौधरी कुलदीप चौधरी एडवोकेट राहुल चौधरी राजकुमार (राजू) रविंदर चौधरी( रब्बा )ललित भूषण नीरज कुमार सचिन चौधरी शुभम शर्मा के साथ-साथ भारतीय खो-खो संघ की तरफ से विनय कुमार जयसवाल राधेश्याम यादव अवनीश कुमार हर्षिता त्रिपाठी मोनिका योगेश मौर्य निष्पक्ष तरीके से बालक बालिकाओं का चयन किया गया अल्टीमेट खो-खो खिलाड़ी गोविंद यादव रजत मलिक व डॉक्टर रिचा सूद ,डॉ प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।
सब जूनियर बालक बालिका खो खो टीम का चयन ट्रायल में 100 बालक बालिका ने अपना अपना पंजीकरण कराया