गाज़ियाबाद। रिलायबल इन्स्टीटयूट् ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी, एवं रिलायबल इन्स्टीटयूट् ऑफ लॉ, एनएच 58 राजनगर एक्सटेंशन दिल्ली मेरठ रोड गाजियाबाद मे शिक्षक दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवम् माल्यार्पण से किया गया व उनकी पूजा अर्चना की गयी,विद्याथियों ने इस अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये । रिलायबल इन्स्टीटयूट् के अध्यक्ष सी0ए0 जितेन्द्र गोयल, रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष- सी0ए0 अनुज गोयल, संस्थान की निदेशिका- डा0 पूनम गोयल, एंव सभी संकायो के विभागाध्यकक्ष, फैक्ल्टी मैम्बर्स, गैर शिक्षक कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या मे विद्यार्थीगण मौजूद थे एंवम् शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।
रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष- सी0ए0 श्री अनुज गोयल ने इस अवसर पर रिलायबल परिवार के सभी शिक्षको को बधाई दी और बताया कि शिक्षक समाज और विद्यर्थियो के रीड की हडडी की तरह कार्य करते है उन्होने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे मे बताया कि वह हमारे देश के राष्ट्रपति ही नही अपीतु एक समाज सुधारक व शिक्षाविद भी थे जिनके जन्मोत्सव पर हम यह शिक्षक दिवस मनाते है। इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका- डा0 पूनम गोयल, ने विद्यार्थियो को आज के दिन अपने जीवन के सभी शिक्षको को याद करने के लिए आव्वाहन किया और कहा शिक्षको के द्वारा ही आप यहाँ तक पहुचें है और जीवन के मार्ग दर्शन भी शिक्षको के द्वारा ही पूरा होता है जहाँ माता पिता उसे घर के अन्दर ही जीवन की सच्चाई दिखा पाते है वही एक शिक्षक विद्यार्थी को बाहरी दुनिया से लडने की ताकत देता है इस अवसर पर रिलायबल परिवार के सभी शिक्षको को स्मृति चिहन. तुलसी का पौधा व पुरस्कार देकर सम्मिनित किया। विद्यार्थियो के द्वारा शिक्षको के सम्मान मे सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अंत मे राष्ट्रगान के उपरान्त समारोह का समापन घोषित किया गया।