आफ़ाक़ ख़ान(समीर)
(एंटरटेनमेंट डेस्क)
मुम्बई। इंडियन आइडल के विनर सलमान अली द्वारा गाए और उनपर ही फिल्माए गए खूबसूरत म्युज़िक वीडियो।
"तेरी बेवफाई" का फर्स्ट लुक मुम्बई में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। यह गीत डिप्स मेलोडीज़ Dips Melodies के ऑफिशियल चैनल पर 7 अक्टूबर को रिलीज होगा। इसरार अहमद द्वारा निर्देशित इस म्युज़िक वीडियो में सलमान अली के साथ मतीना राजपूत और मुजस्सिम खान नजर आएंगे। खुद सलमान अली अपने इस गाने का पोस्टर लांच करने आए, वह इस गाने को लेकर काफी उत्साहित और खुश हैं।
डिप्स मेलोडीज़ प्रेजेंट्स इन एसोसिएशन विथ स्क्रीनशॉट डिजिटल म्युज़िक अल्बम "तेरी बेवफाई" कश्मीर की हसीन वादियों में शूट किया गया है। इस गाने का संगीत अफ़ज़ल अहमद ने दिया है जबकी गीतकार अमीना इसरार हैं। वीडियो डायरेक्टर इसरार अहमद, डीओपी अर्सलान मंजूर, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना हैं। तेरी बेवफाई सांग को फ़ैज़ अहमद और राजेश गर्ग ने प्रोड्यूस किया है।
सलमान अली ने यहां गाने की दो लाइन गाकर सुनाई तो सभी ने वाह वाह कहा। उन्होंने कहा कि मैं सिंगर हूँ लेकिन इसरार भाई ने मुझसे अदाकारी भी करवा ली। गायकी तो मेरे खून में है, दादा जी, वालिद साहेब से सीखा है लेकिन एक्टिंग के नाम से पसीने छूट जाते हैं। मगर यह गाना बहुत प्यारा है उम्मीद है कि लोग पसन्द करेंगे। मैं जब इसरार भाई के साथ काम करता हूँ तो लगता है कि मैं अपने परिवार के साथ काम कर रहा हूँ। यह मुझे इतने प्यार से हैंडल करते हैं।
डायरेक्टर इसरार अहमद ने कहा कि कश्मीर में शूटिंग के अनुभव यादगार रहा। वहां के बड़े अच्छे और को ऑपरेटिव लोग हैं। इस गाने में रोने का एक शॉट सलमान ने बिना ग्लिसरीन लिए किया, जो मानना पड़ेगा। मैंने सलमान को सोचकर ही गाने की प्लानिंग की थी। सलमान के साथ मेरे 4 और गाने तैयार हैं।
गाने के पोस्टर में सिंगर सलमान अली का लुक बेहद आकर्षक लग रहा है। साथ ही मतीना राजपूत बेहद हसीन नजर आ रही हैं वहीं मुजस्सिम खान ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। निर्देशक इसरार अहमद का कहना है कि सलमान अली ने तेरी बेवफाई गीत को बड़ी शिद्दत से और दिल से गाया है। इस हार्टब्रेक सांग में उन्होंने गज़ब की अदाकारी भी की है। गाना अगले माह की 7 तारीख को डिप्स मेलोडीज़ से रिलीज हो रहा है। हमें उम्मीद है कि यह दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगा। फेम मीडिया पीआर की ज़िम्मेदारी निभा रहा है।