गाजियाबाद । आगामी त्योहार महात्मा गांधी जयंती, नवरात्रि, विजयदशमी, दुर्गा पूजा व विसर्जन इत्यादि त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक बैठक में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाएं सभी त्यौहार- डीएम राकेश कुमार सिंह आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम एवं सीओ को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि त्योहार हर-हाल में शान्तिपूर्ण, सौहार्द के साथ एवं परम्परागत तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि त्योहार में किसी भी प्रकार की नयी परम्परा की शुरूआत नही की जायेगी। उन्होने कहा कि दुर्गा पूजा के आयोजकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि त्योहार में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होगी। उन्होने कहा कि लेखपाल, ग्राम प्रधान, सचिव के साथ बैठक कर पंडालों एवं रामलीला ग्राउण्ड पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उनके नाम, मोबाइल नम्बर आपस में शेयर कर लें। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त एवं सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन स्थलों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि रास्तों एवं विसर्जन स्थलों के घाटों के ढ़लान को उचित तरीके से बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त नाव, गोताखोर की तैनाती सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम को संचालित करायें तथा लोगों को जागरूक एवं आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते रहें। उन्होने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहें। उन्होने कहा कि स्पष्ट रूप से सभी आयोजकों को बता दिया जाये कि लाउडस्पीकर को निर्धारित मानक के अनुसार ही बजाया जाये। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन के दिन जेई, एई सभी रास्तों को चेक कर लें, लटकते हुए तारों को सही करा दिया जाये। उन्होने कहा कि आवश्यकता के अनुसार कुछ समय के लिए विद्युत विच्छेदन भी कर दिया जाये, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो। जिलाधिकारी ने पुलिस एवं आबकारी विभाग को निर्देश दिया कि विशेष क्षेत्रों में आबकारी की दुकानों की चेकिंग सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब की बिक्री नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि पंडालों के आस-पास की दुकानों की विशेष चेकिंग सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार के सीजन को देखते हुए शहरी क्षेत्रों एवं छोटे कस्बों में मिठाई की दुकानों की जांच करें। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी/दशहरा पर्व एवं रामलीला मंचन के मौके पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो। मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाए, उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए एवं मैदान की क्षमता से अधिक लोग न रहे। मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में न्यूनतम व्यक्ति ही शामिल हो। मूर्ति विसर्जन आदि के समय निर्धारित सीमा से अधिक लोग न हो तथा शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के नियमों का पालन अवश्य किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यातायात कदापि बाधित न हो एवं बैरियर व पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जाए और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही जन सुविधाएं यथा बिजली पेयजल एवं साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि इस अवसर पर सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न होने पाए। संवेदनशील क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर भी मोबाइल पेट्रोलिंग कराई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रेलवे ट्रैक के आसपास होने वाले रावण दहन पर विशेष नजर रखी जाए साथ ही नजदीकी रेलवे स्टेशन मास्टर को भी पहले से सतर्क कर दें जिससे कि वह गाड़ियों की स्पीड को कम करा दें। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी दुर्गा पूजा पंडाल में किसी भी कीमत पर अश्लील डांस नहीं होना चाहिए इसके संबंध में सभी आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दे दिया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 ने कहा कि नवरात्रि, दशहरा एवं दुर्गा पूजा को देखते हुए पिछले 10 साल एवं पिछले 01 साल के अंदर हुए विवादों की सूची सभी एसडीएम, सीओ एवं एसओ को शेयर कर दी जाए। सभी अधिकारी आपस में बैठक कर आवश्यकतानुसार तैयारी सुनिश्चित कर लें। सीओ/एसओ रात में पंडाल का एक बार निरीक्षण अवश्य करें तथा जहां आवश्यक हो, वहां स्थाई ड्यूटी लगाई जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त नितिन गौर, समस्त पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी, सिविल डिफेंस एवं मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारी व गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद उपस्थित रहे।
त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित