गाजियाबाद। रिलायबल इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी, मोरटा में सात दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड आवासीय प्रशिक्षण शिविर उत्तर प्रदेश स्काउट एण्ड गाइड के तत्वाधान में प्रादेशिक मुख्यालय के आदेश अनुसार बेसिक स्काउट मास्टर/बेसिक गाइड़ कैप्टन एवम फ्लाप लीडर प्रशिक्षण आवासीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में स्काउट मास्टर संचालन प्रशिक्षण शिविर डा० पुष्पकान्त शर्मा जिला बरेली, बेसिक गाइड कैप्टन शिविर की शिविर संचालिका श्रीमती रेहाना सुल्तान एवं फ्लाप लीडर प्रशिक्षित शिविर के शिविर संचालिका श्रीमती भारती मिश्रा जनपद फरूर्खाबाद, प्रादेशित मुख्यालय द्वारा नामित की गई थी।
शिविर में सी०बी०एस०सी०, उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने भाग लिया, इस शिविर में सभी को स्काउट एण्ड गाइड के बारे में विस्तार से ज्ञान दिया गया तथा इसके उदेश्यो और व्यक्तिगत जीवन में उसके उपयोग के बारे में बताया, यहॉ पर आये सभी अध्यापक अध्यापिकाओ ने अपने व्यवहारिक जीवन में इसे उतारने के लिए संकल्प लिया, सभी में एक तरफ खुशी तो इसकी तरफ विछडने का गम व एक सप्ताह तक साथ साथ रहे वह पल जो उनके जीवन में में सिर्फ एक याद बन कर रह जायेगे का अभाव महसूस कर रहे थे। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त श्री श्याम सिंह ने सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओ से आग्रह किया कि इस शिविर में जो कुछ भी आपने सीखा है। उसे अपने स्कूल के बच्चो को अवश्य दे एवं सभी को स्काउट एण्ड गाइड के बारे में विस्तार से जानकारी दे। जिससे अच्छे राष्ट्र का निमार्ण हो सके।
संस्थान के अध्यक्ष-सीए0 जितेन्द्र गोयल ने अपने वक्तत्व में कहा कि यह शिविर एक यादगार के रूप में रहेगा, क्योकि शिविर में विताऐ हर पल को अध्यापक एवं अध्यापिकाओ इसे अपने जीवन में महसूस करेगें। रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष - सीए0 अनुज गोयल ने कहा कि स्काउट एण्ड गाइड की महत्वता जीवन में हमेशा बनी रहती है इससे व्यक्ति के अन्दर कुशल नेतृत्व का जन्म होता है साथ ही साथ व्यक्ति कुदरत के करीब आता है। संस्थान की निदेशिका - डा० पूनम गोयल ने बताया कि व्यक्ति के विकास के लिए स्काउट एण्ड गाइड प्रतिदिन एक औषधि के रूप में काम करती है। जिससे उसकी मनोस्थिति, एव व्यक्ति का आचरण एव देश प्रेम की भावन का स्वतः ही जाग्रत होती है। सभी के लिए यह प्रशिक्षित सरकार की ओर से अनिवार्य रूप से लागू करना चाहिए जिससे अच्छे राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा कर सके। उन्होने रिलायबल प्रांगण में आयेजित शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, राष्ट्रगान के उपरान्त समापन की घोषणा की गयी।