नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने पीएफआई को एक गैरकानूनी संस्था घोषित कर दिया है। साथ ही सरकार ने पीएफआई पर अगले पांच सालों की अवधि के लिए बैन लगाया है। केंद्र की ओर से लगाए गए इस प्रतिबंध में संस्था के सभी सहयोगियों और तमाम मोर्चों को गैरकानूनी घोषित किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा 5 साल के लिए PFI और उसके सहयोगी संगठनों को गैरकानूनी घोषित करने के बाद शाहीन बाग इलाके में PFI कार्यालय के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
केंद्र सरकार ने पीएफआई को 5 साल के लिए किया बेन