गाजियाबाद । रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार, गाजियाबाद द्वारा "मिशन स्वस्थ भारत" के अंतर्गत दिनांक 18 सितंबर 2022 को रक्त दान शिविर एवम स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरदान अस्पताल में द्वारा बस उपलब्ध कराई गई तथा सभी डॉक्टर्स एवम साथियों के सहयोग से 37 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर में मैक्स अस्पताल वैशाली ने भी बहुत सहयोग किया । मैक्स अस्पताल द्वारा मुफ्त ईसीजी सुविधा एवम मुफ्त आंखो की जांच की सुविधा, मुफ्त शुगर एवम रक्त चाप की जांच तथा कार्डियोलॉजिस्ट एवम फिजिशियन की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसमे ऑफिसर सिटी 2, राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के सभी निवासियों ने बड़- चढ़ कर भाग लिया एवम 80 लोगों ने जांच का लाभ उठाया। कार्यक्रम का आयोजन क्लब की प्रधान स्मृति खुराना एवम उनके पति अतुल खुराना ने किया एवम कार्यक्रम के दौरान क्लब सचिव अजय कुमार , सदस्य संजय सिरोही , मोनिका कौशल व गौरव गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में सुरिंदर अरोरा असिस्टेंट गवर्नर ने पहुंच कर कार्यक्रम की गरिमा बड़ाई।