ग़ाज़ियाबाद। हिंडन शमशान घाट वालों की आत्मा मर चुकी है उन्हें लगता है वह तो सब अमर हैं जन्माष्टमी वाले दिन 19 तारीख को साहिबाबाद गांव के 18 वर्षीय राहुल बच्चे की की मृत्यु हो गई थी पंचम चौधरी ने 6:00 बजे से ही मनीष पंडित रवि शर्मा राजेश शर्मा तीनों को फोन लगाएं तीनों के फोन बंद थे 7:00 बजे बच्चे की बॉडी को लेकर परिवार वालों के साथ हिंडन शमशान घाट पहुंचे तो वहां पर मौजूद पंडितों ने बॉडी का क्रिया कर्म करने से मना कर दिया और बोल दिया घर ले जाओ इसको इसका क्रिया कर्म नहीं होगा कल आना। बहुत ही दुखद और सत्य घटना है जिसका मैं पंचम चौधरी पूर्व पार्षद चश्मदीद गवाह हूं। अपनी योगी सरकार एवं जिला प्रशासन से इस प्रकरण में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता हूं ।
हिंडन शमशान से डेथ बॉडी वापस गई