गाजियाबाद। दुहाई स्थित 'आर्यन प्रेस्टीज स्कूल' में मानव उत्थान सेवा समिति के अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित 'मिशन एजुकेशन' के तहत प्राइमरी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण हेतु गाजियाबाद के दुहाई क्षेत्र में 'आर्यन प्रेस्टीज स्कूल' में पाठ्य सामग्री की एक दान पेटी रखी गई। जिसमें प्राइवेट स्कूल के सक्षम बच्चों द्वारा पाठ्य सामग्री दान पेटी में डाली जाए तथा जरूरतमंद बच्चों को बांटी जाए।
यह पुनीत कार्य मिशन एजुकेशन के तहत देश-विदेशों में पिछले 6 वर्षों से सुविख्यात समाजसेवी व् उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी के ज्येष्ठ पुत्र समाजसेवी श्री विभु जी महाराज की प्रेरणा से चलाया जा रहा है तथा अब तक लग-भग 6 लाख जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री से लाभावंतिक किया गया है।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्री मती रचना त्रिभा व स्कूल के सभी अध्यापक व सभी बच्चे उपस्थित रहे तथा मिशन एजुकेशन की टीम में वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री विजय शर्मा यूथविंग में अतुल वशिष्ठ, शिवेश वशिष्ठ और श्वेता वशिष्ठ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।