गाज़ियाबाद। कवि नगर बी ब्लॉक रेजिडेंट्स एसोसिएशन एवं स्पेक्ट्रा प्लस क्लीनिक के सहयोग से निशुल्क श्रवण क्षमता जांच शिविर कवि नगर बी ब्लॉक पार्क में आयोजित किया गया।बी ब्लॉक निवासियों में इस जांच शिविर का लाभ उठाया।
कवि नगर बी ब्लॉक रेजिडेंट्स एसोसिएशन समय-समय पर जनहित में इस तरह के कार्य करती रही है आगे भी करती रहेगी। इस जांच शिविर में अध्यक्ष अजय गुप्ता और महासचिव अमित गुप्ता एवं मुख्य संरक्षक सरदार मनजीत सिंह का सहयोग रहा।लगभग 40 लोगों ने इस निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया।