ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के कैन्द्रीय विद्यालय संगठन आगरा में संभागीय खेल कूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन 21 अगस्त से 23 अगस्त के बीच किया गया। इस प्रतियोगिता में उतर प्रदेश के समस्त कैन्द्रीय विद्यालय के खिलाड़ी हिस्सा लेते है। कैन्द्रीय विद्यालय , कमला नहेरु नगर की टीम की तरफ से खेलते हुये 13 वर्षीय उभरते खिलाड़ी व्योम त्यागी ने एक बार फिर कैडेट वर्ग में अंडर 41 किलोभार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये सिल्वर पदक हासिल कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया।
यहां आपको बताते चले कि व्योम त्यागी 10 वर्ष की कम उम्र में ही ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने की उपलब्धि हासिल कर चुके है और पिछले लगभग 7 साल से अपने कोच की देख रेख में कठिन ट्रेनिंग कर रहे है पिछले वर्ष , बिजनोर ,लखनऊ , पंजाब और दिल्ली , फरीदाबाद में हुई विभिन्न ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके है। कैन्द्रीय विद्यालय कमला नेहरु नगर के हेड कोच पार्थ सिंह ने बताया कि आगरा में हुई संभागीय खेल कूद प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न कैन्द्रीय विद्यालयों से हजारों खिलाड़ी भाग लेते है, जिसमे हमारे स्कूल से ताइक्वांडो में कैडेट वर्ग से अंडर 14 में व्योम त्यागी , सीनियर वर्ग अंडर 19 से 47 किलोग्राम भार से स्पर्श उपाध्याय , बालिका वर्ग से अंडर 17 में 44 किलोग्राम भार में शानवी चौहान एवम प्रिया ने भाग लिया। जिसमे शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये कैडेट वर्ग में व्योम त्यागी ने सिल्वर मैडल एवम जूनियर में बालिका वर्ग में शानवी चौहान ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया साथ ही जुडो में ख़ुशी ने अंडर 17 में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये गोल्ड मेडल हासिल किया। हमारे स्कूल के बच्चों ने आगरा में हुई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसका श्रेय हमारी प्रधानाचार्य मैडम को भी जाता है जो लगातार बच्चों को अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित करती है और खेल कूद के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराती है। स्कूल का खेल कूद विभाग से जुड़े सभी कोच स्कूल में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे है । जिसके परिणामस्वरूप हमारे बच्चे सभी प्रतियोगिता में लगातार पदक हासिल कर रहे हैं।