गाजियाबाद। स्थानीय राजनगर एक्सटेंशन में राजनगर रेजिडेंसी के निवासियों ने निकाली तिरंगा यात्रा।75 वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर जहां समस्त भारतवर्ष में घर-घर तिरंगा अभियान के तहत देशवासी हर्ष व उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं । इसी प्रकार राजनगर रेजिडेंसी के निवासियों ने भी अमृत महोत्सव के अवसर पर एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं व बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
यात्रा के समापन पर स्थानीय लोगों ने देश भक्ति से ओतप्रोत विचार रखे। यात्रा में मुख्य रूप से अपने विचार रखने वालों में तथा सहयोगी डॉक्टर एमपी सिंह, पवनेश सिंघल,मनीष चौहान, प्रवीण राठी, अनिल कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, रवि शर्मा ,चौधरी हरवीर सिंह, श्रीमती कमलेश तोमर, श्रीमती सुषमा दुबे, श्रीमती रीता सिंह ,श्रीमती पूजा गर्ग, संजीव चौहान, श्रीमती विमला देवी ,पिंटू त्यागी, देवेंद्र कुमार मिश्रा,डॉ रमेश चंद दुबे , मदन पाल मलिक, राम अवतार, दिनेश शर्मा, प्रदीप सिंघल ,मनोज अग्रवाल ,विनीत गर्ग, श्रीमती अंजू गुप्ता, श्रीमती वीरमति, जय सिंह गौड़ , अमित त्यागी, श्रीमती सारिका सिंह व श्रीमती रुचि अग्रवाल आदि थे।