75 वा आजादी का अमृत महोत्सव पर 10 कविता या ग़ज़ल लिखी गई

गाज़ियाबाद।   75 वा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सरदार  मनजीत सिंह प्रधान गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वारा 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव पर 10 कविता या ग़ज़ल लिखी गई है।

 गीत कविता या ग़ज़ल कहो इनकी एक प्रदर्शनी श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज मे लगाई जाएगी। जिस प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज के बच्चे ही करेंगे अथवा उस बुक का विमोचन भी बच्चों के द्वारा किया जाएगा।

बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए इस कार्यक्रम को बच्चों से ही  प्रदर्शनी का उद्घाटन अथवा विमोचन द्वारा रखा गया है।

कार्यक्रम का स्थान श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज लोहिया नगर दिनांक 4 अगस्त समय प्रातः 11:00 दिन बृहस्पतिवार।

कार्यक्रम का आयोजन सरदार  मनजीत सिंह द्वारा एक ही सब्जेक्ट पर 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव पर लिखी गई हैं।

घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा ,खुद जागरूक बनो औरों को जागरुक करो।आओ देश आजादी की 75 वी वर्षगांठ बनाएं।