गाजियाबाद। राजस्थान समाज 1974 गाजियाबाद ने आजादी का अमृत महोत्सव, तीज उत्सव, रक्षा बन्धन एवं जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया। समारोह में संस्था की सदस्याओं ने देशभक्ति के गीतों व भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महोत्सव का उदघाटन दीप जलाकर किया गया। देशभक्ति गीत सुनो गौर से दुनिया वालों, बुरी नजर न हम पर डालो से रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत हुई। गीत पर प्रस्तुत नृत्य पर हर कोई झूम उठा और हाथों में तिरंगा लहराते हुए उन्होंने प्रतिभागियों का साथ दिया। तीज व रक्षाबंधन पर्व से सम्बंधित रंगारंग कार्यक्रम भी सराहे गए। भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। समारोह को सफल बनाने में बबीता गुटगुटिया, मंजु लाडिया, बेला अग्रवाल, परीषा अग्रवाल, रमा सिंह, सीताराम भुवालका, प्रशांत सराईया विशाल अग्रवाल आदि ने सहयोग दिया।