बागपत।परमपूज्य सदगुरुदेव श्री सतपालजी महाराज की प्रेरणा से 10 अगस्त को मानव उत्थान सेवा समिति शाखा टटीरी मंडी आश्रम द्वारा परम पूजनीय माता श्री अमृताजी के जन्मदिन पर मिशन एजुकेशन के अंतर्गत, डाक्टर बी आर अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल टटीरी मंडी बागपत उत्तर प्रदेश में पूज्य महात्मा समीपा बाईजी के कर कमलो द्वारा 100 बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान की गई।
मिशन एजुकेशन कार्यक्रम में एडवोकेट जोगिंद्र धीर,लाला प्रमोद गोयल (प्रधान) विरेन्द्र शर्मा सेक्रेटरी जी, मास्टर गजराज शर्मा जी,डा.आर एस कटारिया, आदि ने सामग्री वितरण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।