साहिबाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सुविख्यात समाज सेवी व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से गतवर्षों की भाँति इस वर्ष भी 'वृक्षारोपण अभियान' के तहत दिनांक 24 जुलाई 2022 रविवार को श्री प्रेमपुरी आश्रम ( साहिबाबाद) में महात्मा श्री जतनानंद जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।
महात्मा जी ने पर्यावरण का हमारे जीवन में क्या महत्व है विषय पर प्रकाश डाला व सभी को प्रेरणा देते हुऐ बताया की प्रत्येक देशवासी का यही परम कर्तव्य बनता है कि वनीकरण जैसे अभियान से जुड़कर राष्ट्र हित, मानव हित तथा प्रत्येक जीवजंतु के हित के लिए हमे पेड़ पौधे लगा कर पूरे विश्व के वातावरण को शुद्ध करने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा भाजपा के श्री हरीश चन्द्र शर्मा जी 'विधायक कार्यालय प्रभारी', श्री मदन राय जी मंडल अध्यक्ष लाजपत नगर श्री विजेंद्र भड़ाना जी अध्यक्ष किसान मोर्चा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मानव सेवादल की टोली नायक श्रीमती राजबती देवी, शाखा आश्रम विभाग से श्री राजबीर शर्मा जी, खुशहाल सिंह, श्रीमति शिक्षा जी, श्रीमती राकेशी जी, श्रीमती उषा जी एवम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।