गाजियाबाद। विजय नगर बाईपास पर डूंडाहेड़ा गांव के सेन बिहार में सार्थक पब्लिक स्कूल में वरदान सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया तथा जिन मरीजों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई उनका ऑपरेशन करने के लिए संस्थान के वाहन द्वारा राजनगर स्थित वरदान नेत्र चिकित्सालय में भेजा गया । शिविर में लगभग 250 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई। इस अवसर पर वरदान संस्था के संगठन मंत्री श्री विजय शंकर शर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि वरदान सेवा संस्थान अपनी तीन इकाइयों के माध्यम से जिसमें वरदान नेत्र चिकित्सालय, वरदान नेत्र रेटिना केंद्र, वरदान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल समाज सेवा में संलग्न हैं ।
उन्होंने बताया कि वरदान नेत्र चिकित्सालय की स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी । 20 वर्ष में ही संस्थान द्वारा केवल ₹10 की पर्ची पर ही 15 लाख मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 8 लाख मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 80 हजार मरीजों की आंखों का ऑपरेशन किया गया।
शिविर में पूर्व पार्षद व सार्थक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री जयनन्द शर्मा जी व सामाजिक कार्यकर्ता श्री एमपी सिंह जी ने संस्थान के बारे में अपने विचार रखें। शिविर के आयोजन में डॉ एस. के. शर्मा, डॉक्टर के. के. उपाध्याय, डॉक्टर एस. के. सिंघल व मणि प्रकाश त्यागी जी ने अपना सहयोग दिया।