जालंधर ( साहिल कजला )।पंजाब सरकार बेशक नई कॉलोनियों की कोई पॉलिसी 2018 के बाद लाए चाहे न लाएं परंतु कॉलोनाइजर खेतों को बर्बाद करने में पूरा योगदान दे रहे हैं। पुडा के अंतर्गत आते शेके पुल के पास सड़के डालकर प्लाटिंग का काम शुरू कर दिया गया , जिसकी रजिस्ट्री धड़ल्ले से करवाई जा रही है। यहां पर इलाका निवासी बताते हैं कि 10 से15 दिन पहले यहां प्लाटिंग का काम शुरू किया गया है और करवाई के बाद सड़कें बनाई जा रही हैं । खेतों में यह भी कुछ दिन पहले बनाई गई है और यहां पर कितने प्लाट काटे गए हैं उसका नक्शा भी रखा हुआ है। इसी प्रकार चुनावी दौर में अवैध कारोबार होता रहा तो आने वाले समय में सरकार की वही पुरानी दुहाई होगी कि खजाने खाली है कैसे काम होंगे।
पुडा के गांव शेखे में नई कॉलोनी पर अफसर मेहरबान, नही कर रहे एफआईआर