गाज़ियाबाद। गर्मी आते हैं नई नई कंपनियां अपनी कोल्ड ड्रिंक और अनेकों ड्रिंक लॉन्च करती हैं। ऐसे ही *लेमंजी* की *शिकंजी और इलेक्ट्रिक एनर्जी ड्रिंक* गाजियाबाद में लॉन्चिंग हुई और सभी गाजियाबाद वासियों को लेमंजी शिकंजी बहुत ही पसंद आई और बहुत ही अच्छी लगी।
सभी ने इसके स्वाद को बहुत ही अच्छा बताया और सभी ने इसको पीते ही ठंडक और ताजगी का मजा लिया। गाजियाबाद निवासियों ने लेमंजी कंपनी के मालिक सोनिया अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल और सुमित अग्रवाल को भी बहुत-बहुत बधाई दी और हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ऐसे ही भविष्य में आगे तरक्की करते रहें ऐसे ही नई प्रोडक्ट निकालते रहें सभी गाजियाबाद वासियों ने लेमनजी शिकंजी को बहुत ही प्रसन्न और बहुत ही स्वाद से पिया।