गाज़ियाबाद। रिलायबल ग्रूप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स की निदेशिका डा० पूनम गोयल को मेवाड विश्वविद्यालय गंगरार, चित्तौडगढ (राजस्थान) द्वारा अर्थशास्त्र में विषय- ’’भारत में विदेशी व्यापार की कार्य सम्पादनता पर विदेशी व्यापार नीति सुधारो का प्रभाव’’ पर शोध उपाधि प्रदान की है। डा० पूनम गोयल ने अपना यह शोधकार्य डा० बी.एस. यादव एवं डा० सोनिया सिगला के दिशा निर्देशन में किया है। डा० पूनम गोयल की इस उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष सीए० जितेन्द्र गोयल, सीए० अनुज गोयल, सेन्ट्रल काउन्सिक मेम्बर इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउन्टेन्टस ऑफ इिएड़या, सीए० अक्षय गोयल, सुप्रसिद्व एडवोकेट, संस्थान के रजिस्ट्रार श्री दर्शनवीर शर्मा, डा0 विनीत कुमार सिघंल, श्री धीरज गर्ग, डा० कुशकुमार, डा० शिखा श्रीवास्तव, डा० सिन्धु चौधरी, डा० मेनका विस्वाल एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियो ने उन्हे अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।