हनुमान सेना ने रजिस्ट्रार व AIG कार्यालय में बिना नियुक्ति के कार्य कर रहे बाहरी व्यक्तियों की जांच के लिए दिया ज्ञापन

गाज़ियाबाद।आज जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम हनुमान सेना ने ज्ञापन देते हुए कहा कि हम आपको अवगत कराना चाहते कि स्टांप विभाग गाजियाबाद में भ्रष्टाचार के संबंध में एक जापन प्रस्तुत किया गया था, जनपद स्तर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कलेक्ट्रेट एआईजी के कार्यालय में ही गोविंद और शाहिद नाम के दो व्यक्तियों की तथाकथित शिकायतों के चलते समाज में सरकार एवं प्रशासन की छवि खराब हो रही है लोगों के घर-घर जाकर अवैध वसूली करना उनका मुख्य काम है अपने आप को सरकारी कर्मचारी बताकर लोगों की आंखों में धूल झोंक कर, उनसे अवैध पैसा वसूलते हैं । 16 अगस्त 2021 को जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत विभाग ने जानकारी दी थी कि उक्त नाम के किसी भी व्यक्ति की विभाग में नियुक्त नही है। उच्च अधिकारियों की जानकारी में होने के बावजूद वह आंख मूंद कर बैठे हैं।

अप्रेल माह में ही कुछ अखबारों में प्रकाशित समाचार की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए हनुमान सेना ने बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर आरटीओ कार्यालय एवं रजिस्ट्री विभाग गोरखपुर व उन्नाव में जिला अधिकारी द्वारा एक्शन लिया गया , जिसपर शिकायत सही पाए जाने पर  तथाकथित लोगों को जेल भेजा गया ।  हनुमान सेना दवारा गाजियाबाद प्रशासन को इस प्रकाशन के कुछ महीने पहले ही ज्ञापन के माध्यम से चेता दिया गया था । भविष्य में गोरखपुर व उन्नाव जैसी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

इस मौके पर हनुमान सेना प्रदेश सचिव रूबी, जिला अध्यक्ष गीता शर्मा, महानगर अध्यक्ष नीतू भारद्वाज ,जिला उपाध्यक्ष दीपा, दिव्या भारद्वाज, जयवीर चौधरी, सतबीर शर्मा, दीपक शर्मा,श्रीमती आशा पाल  सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।