पंजाब। अपनी माँगो को लेकर पहले अकाली फिर कांग्रेस तो अब आम आदमीं पार्टी के शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले टीचरों को देख शिक्षा मंत्री ने सख़्त निर्देश जारी किए है। सरकार बनी को अभी कुछ ही समय हुआ है कि पहले ही प्रदर्शन में शिक्षा मंत्री ने प्रशासन के निर्देश जारी किए कि स्कूल से घरेलू काम के लिए छुट्टी लेने के बाद धरना प्रदर्शन करनेवाले टीचरों पर कारवाई की जाए। जिसके बाद टीचरों में इस बात का रोष है। हालाँकि सीएम पंजाब भगवंत मान ने सरकार बनने से पहले टीचरों को सरकार बनते ही पक्का करने का आश्वासन दिया था।
आम आदमीं पार्टी में बने शिक्षा मंत्री ने टीचरों के पहले धरने पर दिए टीचरों के खिलाफ सख़्त निर्देश