गाजियाबाद। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मेरठ प्रांत द्वारा दिनांक 27 मार्च साइकिल भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस यात्रा में लोगों को जागरूक करना था कि हमें पेड़ पौधे लगाने हैं और जीवन को बचाना है, प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल नहीं करना है। पानी को जितना हम इस्तेमाल करें, उतना ही करना है, हमें पानी को भी बचाना है।
गाजियाबाद की टीम के साथ साइकिल यात्रा में स्कूल के बच्चे NSS के बच्चे सरस्वती शिशु मंदिर के 20 बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। यात्रा में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं सम्मिलित रहे। यात्रा नेहरू नगर फ्लाईओवर से होते हुए नया गाजियाबाद, रेलवे फाटक ,आरडीसी मार्केट, से होते हुए कवि नगर रामलीला मैदान पर समापन हुआ। दक्ष और मुस्कान सबसे छोटे बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक इस यात्रा में हिस्सा लिया। इसके अलावा श्रीराम अवतार शर्मा, डॉ प्रदीप त्यागी , आशीष , सचिन, रीना त्यागी , डॉक्टर नीलम शर्मा ,रितु गुप्ता विभूति गुप्ता, पर्व त्यागी, रिचा , वर्षा मुस्कान, दक्ष सक्सेना, निशी त्यागी ,धुरंधर , मनमीत , केके त्यागी, नितिन, और समस्त बच्चों ने पार्टिसिपेट किया इस यात्रा में 70-80 बच्चों और लोगों ने भाग लिया।