गाज़ियाबाद।चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल की होनहार छात्र यशिका शर्मा क्लास थर्ड आई से फोर्थ क्लास में आई। यशिका शर्मा को उनकी क्लास टीचर ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया। ऐसे ही भविष्य में तरक्की करते रहें और ऐसे ही अच्छे नंबरों से पास होती रहे यही मनोकामनाएं और अपना आशीर्वाद दिया। छबीलदास पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अनुपमा सिंह ने भी यशिका शर्मा को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ती रहो ऐसे ही अच्छे नंबरों से अव्वल आती रहे।
चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल की होनहार छात्र यशिका शर्मा अच्छे नंबरों से हुई पास