जालंधर, ( साहिल कजला )। गांव सुभाना के युवा सरपंच एवं अकाली दल के जनरल सेक्रेटरी मलकीत सिंह द्वारा लाल कुर्ती में 25 परिवारों को कांग्रेस छोड़ कर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल करवाया।
कैंट हलके से लाल कुर्ती इलाके में 25 परिवारों के लोग कांग्रेस को छोड़ कर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल हो गए। इस मौके पर अकाली दल के प्रत्याशी जगबीर बराड़ की मौजूदगी में गांव सुभाना के युवा सरपंच एवं अकाली दल के जनरल सेक्रेटरी मलकीत सिंह ने सभी को सिरोपा डालकर सम्मामिनत किया। इस मौके पर अकाली दल के सीनियर नेता मलकीत सरपंच ने कहा कि जगबीर बराड़ बहुत ही सुलझे हुए और लोगों के दिलों में राज करने वाले नेता है, और हलके के लोग उनको बहुत सपोर्ट कर रहे हैं सभी की बातों को ध्यान से सुनते हैं और किसी की भी कोई भी समस्या हो बहुत बारीकी से सुनकर सभी की समस्या का हल करने की क्षमता रखते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों से झूठे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है। अपने हक को लेकर सरकारी मुलाजिमों को धरना लगाना पड़ रहा है। पंजाब को कर्जे में डुबोकर लोगों को झूठे करने वाली सरकार एकदम निकम्मी सरकार निकली।
बेरोजगार युवा नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यहां टक्कर, पप्पू, राजू काउंसलर, डॉक्टर संजीव, गुरदीप, विनोद सहोता, फाइव स्टार जूस वाले बिल्लू आदि मौजूद थे। रिंकू नवी, अभी, नवाब इत्यादि समेत 25 परिवारों को लाल कुर्ती से मलकीत सरपंच की ओर से शिअद में शामिल करवाया। अकाली दल के नेता एवं सरपंच ने उन्हें पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि आप के राष्ट्रीय प्रधान अरविद केजरीवाल हमेशा पंजाब विरोधी रहे हैं। प्रदेश के हितों की रक्षा सिर्फ अकाली दल ही कर सकता है, अन्य पार्टियां छोड़कर शिअद में आए लोगों को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। कांग्रेस और आप की नीतियों से दुखी होकर ही उनके वर्कर शिअद में शामिल हो रहे हैं। उनके साथ मिलकर ही पंजाब में विकास लाया जाएगा। आने वाले चुनाव में शिअद की ही सरकार बनेगी।