गाज़ियाबाद। वैशाली सेक्टर 2 डी ब्लॉक मंदिर लेन भवन संख्या 21 के साथ बिगत कई वर्षों से बिजली की तारों पर झाड़ियों एबं गिलोई की बेल लिपटी पड़ी है,अगर बिजली बिभाग की तरफ से इस पर अतिशीघ्र को कदम नही उठाया गया तो निकट भविष्य मे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।आर डब्लू ए अध्यक्ष बृजपाल रावत ने बताया कि अगर बिभाग की तरफ से इस अतिशीघ्र कोई कार्यवाही नही करता तो डी ब्लॉक निवासी सेक्टर 1 वैशाली में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है हादसा