दक्षिणी दिल्ली। मानव उत्थान सेवा समिति की इकाई बदरपुर द्वारा सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से पूजनीय महात्मा बृहस्पति बाईं जी/ पूज्य महात्मा शिखा बाईं जी की अध्यक्षता में निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन रविवार समय सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक श्री हंस सर्व धर्म मंदिर (आश्रम)निकट वशिष्ठ नर्सरी हरिनगर पार्ट 2 जैतपुर बदरपुर नई दिल्ली 44 में संपन्न हुआ।
शिविर में वरिष्ठ दंत चिकित्सक श्री चंद्रशेखर जी, डॉ श्री सौरभ भाटी जी एंड टीम द्वारा लगभग 200 सदस्यों की संख्या में निशुल्क दांत जांच किया गया।
शिविर का शुभारंभ प्रभारी महात्मा बृहस्पति बाईं जी एवं महात्मा शिखा बाईं जी द्वारा रिबन काट कर किया हुआ।
शिविर में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए क्रम से पहले नाम रजिस्ट्रेशन किया गया उसके बाद चिकित्सक के पास भेजा गया शिविर की देखरेख में मानव सेवा दल तैनात था इस अवसर पर मानव सेवा दल के सचिव श्रीमान धर्मेंद्र तंवर जी दिल्ली प्रदेश के उप प्रांतपाल श्री जल सिंह जी प्रांत संयोजक श्री प्रहलाद सिंह बिष्ट जी मंडल संयोजक श्री अतर सिंह जी, उप जिला प्रमुख श्रीमती सुनीता प्रजापति जी जिला संयोजक श्री प्रदीप सिंह नेगी जी, जिला सचिव श्री टेक चंद चौहान जी तहसील सचिव श्री सुनील भार्गव जी, दिल्ली प्रदेश कोऑर्डिनेटर बहन गीता वर्मा जी, बदरपुर आश्रम कोऑर्डिनेटर श्री सचिन चौहान जी, टोली नायक श्री मति रमा वशिष्ठ शाखा प्रधान श्री रामवीर सिंह शाखा प्रधान श्री कमल सिंह रावत, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री प्रेम कुमार साखिया जी श्री लीलाधर मठपाल जी श्री प्रेम सिंह भाटी जी व सभी कार्यकर्ता गण मानव सेवा दल शाखा प्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा। शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुधीर जी एवं श्री चंद्रपाल मावी जी का विशेष योगदान रहा।
मानव उत्थान सेवा समिति समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती है, जैसे मिशन एजुकेशन, मिशन मेडिसन निशुल्क आंखों का चेकअप, कोविड-19 के तहत खाद्य सामग्री वितरण करना सर्द मौसम में गर्म वस्त्र वितरण करना आदि। ईश वंदना के साथ शिविर सौहार्द पूर्ण संपन्न हुआ।