गाजियाबाद। जीपीए के बैनर तले आरडीसी सुमंगलम अंसल बिल्डिंग के सामने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्वर्गीय बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 भारतीय सैनिक अफसरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। स्वर्गीय विपिन रावत एवं उनकी पत्नी की फोटो के सामने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं द्वारा पहले दीप प्रज्वलित किया गया और फिर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर जीपीए के प्रवक्ता विवेक त्यागी ने कहा कि 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में भारतीय सेना के आधुनिकतम हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 सैन्य अफसर की दुर्घटना में मौत हो गई थी यह हादसा पूरे देश के लिए किसी आघात से कम नहीं है और यह समस्त देशवासियों के लिये एक अपूरणीय क्षति है। सीडीएस बिपिन रावत जी ने भारतीय सेना में रहते हुए अनेको ऐसे आपरेशन को अंजाम दिया, जो बेहद जोखिम भरे थे और जिन्होंने देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य किया। इस मौके पर जीपीए उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट और विनय कक्कड़ ने कहा कि हादसे में शहीद हुए जवानों की शहादत की पूर्ति संभव नहीं है। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों को ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की कामना की। श्रद्धांजलि देने वालों में नरेश कसोना, साधना सिंह, कौशलेंद्र सिंह , विनय कक्कड़, मनोज नागर , नवीन राठौर, कौशल ठाकुर जसवीर रावत, मनोज जोशी, राहुल शर्मा, मोहम्मद नसरुद्दीन, राजीव अग्रवाल, सुमित, अजीत चौहान, मनीष , अजय कुमार सिंह , पद्मिनी सिंह , यथार्त सिंह , राजकुमारी देवी , हिमांशी सिंह आदि लोग शामिल हुये।