गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 29 से 31 अक्टूबर तक चली ओपन यूपी स्टेट तैक्वॉण्डो चैंपियनशिप 2021 में गाजियाबाद जिले के 12 वर्ष के तैक्वॉण्डो में ब्लैक बेल्ट होनहार खिलाड़ी व्योम त्यागी ने कैडेट वर्ग में खलते हुये पूमसे में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
व्योम त्यागी ने लगातार तीसरी प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किया। इससे पहले बिजनोर और पंजाब में हुई तैक्वॉण्डो चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया। लखनऊ में ओपन स्टेट तैक्वॉण्डो चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एस ए आई ) सहित प्रदेश के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ओपन यूपी स्टेट चैंपियनशिप में गाजियाबाद टीम की तरफ से खलने गये 19 खिलाड़ियों में से जूनियर बालक वर्ग 55 किलोग्राम में आरुष रावत ने सिल्वर मेडल , कैडेट बालक वर्ग 57 भार में अश्विन आनंद ने ब्रोंज मैडल , बालिका वर्ग में 55 किलो में क्रिनजल शुक्ला ने ब्रोंज , जिया सैनी 48 किलो में ब्रोंज , जूनियर में ख़ुशी ने 48 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक, रिया भाटी ने जूनियर वर्ग 68 किलो में स्वर्ण पदक , अदिति सिंह ने 48 किलो में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। व्योम त्यागी एवम अन्य सभी खिलाड़ियों द्वारा इतनी बड़ी प्रतियोगिता में मैडल जीतने पर कोच वीरेंद्र सिंह नेगी , विशाल सर् , सोनू सर और रुशील चौहान ने खुशी जाहर की है।